सरेंडर शब्द पर मचा बवाल! बीजेपी ने कहा – राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे हैं

By : dineshakula, Last Updated : June 4, 2025 | 12:25 pm

नई दिल्ली: हाल ही में ईरान (Iran) में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों को मुक्त कर लिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को भारत स्थित ईरानी दूतावास ने तेहरान में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दी। इससे पहले, पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वे लापता भारतीय नागरिकों के मामले में ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और जल्द ही इस पर प्रगति होगी।

वहीं दूसरी ओर, बीजेपी ने राहुल गांधी के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी द्वारा ‘सरेंडर’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी को अपनी भाषा का चुनाव बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए, क्योंकि उनके बयान भारतीय सेना की शौर्य और बलिदान का अपमान करते हैं। पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी से इस मुद्दे पर माफी की मांग की है।

आरसीबी का जश्न: बेंगलुरू की सड़कों पर उमड़ा उत्साह

इस बीच, बेंगलुरू की सड़कों पर जब जोश हेजलवुड ने मैच की आखिरी गेंद फेंकी, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। लाल जर्सी पहने प्रशंसकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। ‘आरसीबी’ और ‘कोहली’ के शोर से आसमान गूंज उठा। यह एक ऐतिहासिक जीत थी क्योंकि पिछले 18 सालों में आरसीबी को यह मौका कभी नहीं मिला था। कभी चेन्नई, कभी मुंबई, तो कभी कोलकाता, हैदराबाद और जयपुर में आरसीबी के समर्थक जीत का जश्न मनाते रहे, लेकिन बेंगलुरू में निराशा ही छाई रही थी।

लेकिन अब, यह इतिहास बन चुका है, और बेंगलुरू में हर किसी के चेहरे पर जीत की चमक है।