Operation Sindoor: पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान, 9 विमान तबाह – सूत्र
By : dineshakula, Last Updated : June 4, 2025 | 12:18 pm

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त सैन्य नुकसान पहुंचाया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने न केवल पाकिस्तान के एयरबेसों को तबाह किया, बल्कि उसके कई प्रमुख लड़ाकू विमानों और सैन्य उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मई महीने में हुई सैन्य मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमान, 2 हाई वैल्यू सर्विलांस एयरक्राफ्ट, 10 से ज्यादा हथियारों से लैस ड्रोन और एक C-130 हरक्यूलस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को बर्बाद कर दिया गया था।
सूत्रों का कहना है कि मई की शुरुआत में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद के आकलन से यह स्पष्ट हुआ कि पाकिस्तान के हवाई और ज़मीनी सैन्य संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। विशेष रूप से एयरियल ऑपरेशन्स के दौरान भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। यह कार्रवाई हवा से हवा में होने वाले हमलों के जरिए की गई, जो भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किए गए थे।
यह मुठभेड़ पाकिस्तानी पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (PoJK) के कुछ हिस्सों में हुई थी। सूत्रों के अनुसार, विमानों के गिरने की पुष्टि भारतीय ज़मीनी मिसाइल प्रणालियों और एयरबॉर्न प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों द्वारा की गई। इन प्रणालियों ने थर्मल सिग्नेचर की मदद से विमानों के नष्ट होने का सटीक आकलन किया।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए इस भारी नुकसान से न केवल उसकी हवाई ताकत पर असर पड़ा, बल्कि उसने अपने कई सैन्य संसाधन भी खो दिए। भारतीय सेना और वायुसेना की इस रणनीतिक सफलता ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और उसकी वायु रक्षा प्रणालियों को जोरदार झटका दिया है।