लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। यूपी में 80 लोकसभा सीटों (80 Lok Sabha seats in UP) पर सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण (First phase on 19th April) का मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी।
सातवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग से मिले कार्यक्रम के अनुसार, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, इसमें सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर शामिल हैं।
26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा शामिल है।
तीसरे चरण के लिए सात मई को वोट डाले जायेंगे। इसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली शामिल है।
चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होंगे। इसमें शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच शामिल है।
20 मई को पांचवे चरण में मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में वोटिंग होगी।
छठे चरण के लिए 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही में मतदान होगा।
एक जून को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, रॉर्बट्सगंज में वोट डाले जायेंगे।
यूपी की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है। इस बार तकरीबन साढ़े 15 करोड़ वोटर हैं। उसमे 8 करोड़ पुरुष और 7 करोड़ महिला मतदाता हैं। साढ़े 21 लाख 18 से 19 वर्ष के नए वोटर हैं। एक लाख 62 हजार पोलिंग बूथ है। हमारा लक्ष्य है, कोई भी मतदाता न छूटे। सभी मतदान करें यही हमारी अपील है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2019 की तुलना में 2024 के चुनावी कार्यक्रम में यह है बदलाव
यह भी पढ़ें : सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे