सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान जल्द

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर बातचीत की गई।

  • Written By:
  • Publish Date - November 20, 2024 / 05:42 PM IST

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने बुधवार को नई दिल्ली में स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर बातचीत की गई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट से बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर हरी झंडी मिली है।

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। इससे छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और विश्व स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। सीएम ने राज्य में अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की जरूरत पर भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं व्यावसायिक रूप से फायदेमंद साबित होंगी।

केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो सुविधा केंद्र नहीं है। उन्होंने रायपुर के एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के लिए परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3सी आईएफआर कैटेगरी में अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भी रखा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (डीवीओआर) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग में आ रही परेशानियों को देखते हुए इसे तत्काल शुरू करने के अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

सीएम ने अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक और खनिज संपदा को देखते हुए नई उड़ान सेवा शुरू करने से लोगों को काफी फायदा होगा। इस पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस (उड़ान योजना) के तहत उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता बहाल करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इन रूटों पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने से क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी जिक्र किया कि जगदलपुर से रायपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ान सेवा कम यात्रियों के कारण बंद कर दी गई थी। उन्होंने इस सेवा को फिर से शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की बहुत ज्यादा संभावनाओं को देखते हुए इस रूट पर हवाई कनेक्टिविटी की भारी मांग है। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।