मप्र में दलित के अपमान पर मोदी, शिवराज चुप क्यों : अरुण यादव

मप्र के विदिशा जिले में दलित सरपंच को स्वाधीनता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण न करने देने के मामले पर कांग्रेस आक्रामक है।

  • Written By:
  • Updated On - August 16, 2023 / 01:19 PM IST

भोपाल, 16 अगस्त (आईएएनएस)। मप्र के विदिशा जिले में दलित सरपंच को स्वाधीनता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण न करने देने के मामले पर कांग्रेस आक्रामक है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि आखिर वे दलित के अपमान पर चुप क्यों हैं।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष यादव ने विदिशा जिले के भगवंतपुर का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है, “विदिशा जिले की  तहसील सिरोंज के ग्राम पंचायत भगवंतपुर के सरपंच बारेलाल अहिरवार को ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सिर्फ इसीलिए नहीं बुलाया गया कि उनकी जाति अहिरवार है। लंबे लंबे भाषण देने वाले मोदी जी एवं शिवराज जी अब क्यों चुप है, जवाब दीजिये।”

ज्ञात हो कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर भगवंतपुर के स्कूल में आयोजित समारोह में सरपंच के बजाय अन्य व्यक्ति से ध्वजारोहण कराए जाने पर सरपंच ने आपत्ति दर्ज कराई थी, साथ ही आरोप लगाया था कि उसे जातिसूचक शब्दों के जरिए अपमानित किया गया।