बाबा-रे-बाबा, यहां नहीं चलेगा ‘काले कंबल वाले बाबा’ का खेला
By : madhukar dubey, Last Updated : January 24, 2025 | 9:18 pm
रायपुर। राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित नाकोड़ा जैन भवन में आयोजित होने वाले काले कंबल वाले बाबा(Baba with black blanket) के तथाकथित आरोग्य शिविर की अनुमति को कलेक्टर ने निरस्त(Collector canceled permission) कर दिया है। हाल ही में रायपुर के नेत्र विशेषज्ञ और अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति रायपुर के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्रा ने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद यह आदेश जारी हुआ है। रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय से जारी इस आदेश में कहा गया है कि आवेदक प्रीतम कुमार साहू, के.बी.एफ. आरोग्य केंद्र, रायपुर ने आवेदन प्रस्तुत कर नाकोड़ा भवन भैरव सोसायटी, रायपुर में मंगलवार 21 जनवरी से शनिवार 25 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आरोग्य शिविर का आयोजन करने की अनुमति हेतु अनुरोध किया गया था। उक्त के परिप्रेक्ष्य में आवेदक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रायपुर से प्राप्त अभिमत के आधार पर आवेदक को अनुमति दी गई थी, लेकिन आवेदक द्वारा कार्यक्रम का स्वरूप बदलकर कंबल वाले बाबा के झाड़-फूंक के शिविर का आयोजन कर अंधविश्वास फैलाने का कार्य किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। प्राप्त शिकायत और अंधविश्वास को बढ़ावा देने को दृष्टिगत रखते हुए आवेदक प्रीतम कुमार साहू को इस कार्यालय द्वारा 10 जनवरी को दी गई अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है।
गौरतलब है कि अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने इससे पहले 2018 में सरगुजा क्षेत्र में इसी कंबल वाले बाबा के आयोजित शिविर को बंद करवाया था। समिति की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और स्वास्थ्य विभाग ने शिविर को बंद कर दिया था। उस समय इस घटना के कारण काफी विवाद हुआ था। कंबल वाले बाबा के शिविरों पर रोक लगाने डॉ. दिनेश मिश्र ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- बीमार मरीजों पर अपना कंबल ढंक कर ठीक करने का दावा करना है संदेहास्पद।
यह भी पढ़े: नितिन नबीन का बड़ा बयान, पंच से पार्लियामेंट तक खिलाएंगे कमल