कैप्टन ‘संजय प्राशर’ बोले, ‘भारत के भविष्य’ का निर्धारण हिंद महासागर से जुड़ा है!
By : hashtagu, Last Updated : March 22, 2023 | 11:41 pm
संयुक्त अरब अमीरात से प्रोफेसर आई बी सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “हिंद महासागर पर जब भी भारत का प्रभुत्व कायम रहा है, भारत का स्वतंत्रता अक्षुण रहा है। जब भी विदेशी शक्तियों ने हिंद महासागर में प्रवेश किया है, भारत अपने भूक्षेत्र में भी कमजोर हुआ है।” अंतिम वक्ता के रूप में कैप्टन अरिजीत दास ने भारत की समुद्री सीमा की सुरक्षा प्रबंधन पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत वर्णन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर निधि शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पी सी चौबे प्राचार्य ने अपना आशीर्वचन तथा प्रोफेसर गिरीश कांत पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया। प्रोफेसर प्रवीण कड़वे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में हाइब्रिड मोड पर सैकड़ों की संख्या में देश भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। कल कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर तीन अन्य विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान का प्रस्तुतीकरण होगा।