Chhattisgarh : नवीन माहेश्वरी अवॉर्ड से सम्मानित-मोहता

एक युवा के मन में अपनी शिक्षा के बाद भविष्य से संबन्धित कोई ख्याल होता है, तो वह है उसका करियर। कोई इंजीनियर बनना चाहता, तो कोई डॉक्टर

  • Written By:
  • Updated On - August 13, 2024 / 10:14 PM IST

छत्तीसगढ़।एक युवा के मन में अपनी शिक्षा के बाद भविष्य से संबन्धित कोई ख्याल होता है, तो वह है उसका करियर। कोई इंजीनियर बनना चाहता, तो कोई डॉक्टर, कोई वकील, कोई व्यापारी, कोई नौकरीपेशा,हर किसी की अपनी रूचि होती है, उसी के अनुरूप युवा अपना भविष्य संवारने में लगा है।

  • मोहता ने बताया कि नवीन माहेश्वरी (Naveen Maheshwari) ने बाहर से अपनी एम बी ए की डिग्री प्राप्त होने के पहले ही, कैम्पस में ही बैंक जॉब की नौकरी (Bank job job) मिल गयी, फिर क्या था मंजिल मिल गयी ,अब जुट गए अपने लक्ष्यों को पाने के लिये,अपने सपनो को साकार करने का दृढ़ संकल्प लिए, बहुत की कड़ी मेहनत, कठिन संघर्ष, निरन्तर प्रयासो करते करते ,बहुत ही जल्द आपने अपनी मंजिलो को पाया, बहुत ही अल्प समय मे आपको अपने जॉब में अब तक 40 से 50 अवॉर्डों, और 4 प्रमोशन मिल चुके है।

नवीन ने कहा कि यह सब मेरे माता और पिता और मेरे परिवार के मार्गदर्शन,उनकी सलाह,सही दिशानिर्देश से मैंने यह सब हासिल कर पाया । आपने खुद अपनी छोटी बहिन निशा को बी कॉम करने के बाद,चार्टर्ड एकाउंट बनने के लिए प्ररित किया, निशा आज अपने लक्ष्य को पाने के बहुत ही करीब है । आप परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोतक हो ।

  • मोहता ने नवीन के लिए सिर्फ दो लाइन में बड़ी बात बोल दी –

  • जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
  • जिंदगी के कई इंतेहाँ अभी बाकी है
  • अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन तुमने
  • अभी तो सारा आसमान बाकी है।

यह भी पढ़ें : भारत में ग्रीन ऑफिस का बढ़ रहा है चलन, कार्बन उत्सर्जन कम करने में मिलेगी मदद