दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज

By : hashtagu, Last Updated : April 1, 2025 | 11:43 pm

मुख्यमंत्री के हाथों 3 अप्रैल को रायपुर को रायपुर बनाने वाले दानदाताओं का होगा सम्मान

छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज करेगा 100 समाज प्रमुखों का सम्मान

रायपुर। (Chhattisgarhi Agarwal Society’s Philanthropist Dau Kalyan Singh Agarwal) छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल की जयंती पर 3 अप्रैल और 4 अप्रैल (On the anniversary of April 3 and April 4) को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रायपुर को रायपुर शहर की पहचान देने वाले दानदाताओ और उनके वंशजों का प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी और रायपुर की महापौर मीनल चौबे जी द्वारा 100 विभिन्न समाज प्रमुखों का सम्मान किया जावेगा।

केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज में दान की एक वृहद परंपरा है। दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल ने 1944 में दान देकर जो चिकित्सालय प्रारंभ करवाया था उसे आज शहर वासी डीके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नाम से जानते हैं। दाऊजी ने छत्तीसगढ़ में कृषि के विकास के लिए 1924 एकड़ भूमि दान कर इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई। दाऊजी द्वारा टाटीबंध में स्थापित टीबी सेनिटोरियम में आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एम्स (अखिल भारतीयआयुर्विज्ञान संस्थान) संचालित हो रहा है। इसके अलावा दाऊजी ने जगन्नाथ मंदिर, कालीबाड़ी, भाटापारा में कल्याण सागर, जनक नंदिनी धर्मशाला, विभिन्न गौशालाएं स्थापित की। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज इस दिन को दानशीलता दिवस के रूप में मनाता है।

केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शहर के जे आर दानी कन्या शाला के स्वर्गीय जगन्नाथ राव दानी, दुर्गा कॉलेज को जमींन दान करने वाले दीक्षित परिवार, आयुर्वैदिक कॉलेज के दानदाता स्वर्गीय नारायण प्रसाद जी, विवेकानंद स्मृति भवन वाले राय बहादुर भूतनाथ डे जी, बढ़ते कदम के संस्थापक स्वर्गीय अनिल गुरुबक्षणी जी के वंशजो ,सिरपुर मंदिर व संचालन के लिए दान करने वाले गोयल परिवार, महासमुंद में मंदिर के लिए दान करने वाले पंचवटी परिवार के साथ वर्तमान में जनहित के लिए दो रामस्वरूप निरंजन धर्मशाला वी गंगा डायग्नोस्टिक के संचालक सुभाष अग्रवाल वह अपना घर के संचालक गोपाल अग्रवाल जी का मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मान किया जाएगा। 4 अप्रैल को दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाऊजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।