रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (School Education Minister Brijmohan Agarwal) ने कहा है कि स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र ही न रहें बल्कि समर्पण और संस्कार के केंद्र भी बने। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की शिक्षा के प्रति सर्वोच्च प्राथमिकता है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए राज्य में न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से स्कूलों में पहले पीरियड में योग और प्राणायाम के साथ ही नैतिक शिक्षा भी प्रारंभ करने की योजना है। अग्रवाल आज अंबिकापुर (Ambikapur) में एक निजी स्कूल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने स्कूली बच्चों को शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन और शिक्षक, स्कूली बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई! तीसरे दिन ‘चूनापत्थर’ के 6 क्रशर सील
यह भी पढ़ें : ‘वैश्विक मानव तस्करी’ अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ की पत्रकार ‘रश्मि ड्रोलिया’ पहुंचीं अमरीका
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम सरकार ‘पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी’ का बड़ा खुलासा! बताए ‘सनातन धर्म क्या है’ पुस्तक लिखने के कारण