कलेक्टर ने किसानों से पूछा-खाद, बीज की कोई कमी तो नहीं
By : hashtagu, Last Updated : July 2, 2024 | 7:14 pm
किसान बोले-नहीं है कोई कमी
नए राशनकार्ड का वितरण जल्द से जल्द वितरण करने के निर्देश
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने खाद, बीज भंडारण केंद्र का किया निरीक्षण
रायपुर 2 जुलाई 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह (Collector Dr. Gaurav Singh) ने धरसींवा के खाद बीज भंडारण केंद्र (Manure Seed Storage Center) में पहुंचे और वहां मौजूद किसानों से बातचीत की। कलेक्टर ने किसानों से कहा कि खाद, बीज समय-समय पर मिल रहा है या नहीं।
- इस पर किसानों ने कहा कि समिति में खाद, बीज की कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों से कहा कि खाद, बीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। स्टाॅक हमेशा उपलब्ध रखा जाए। कलेक्टर ने धरसींवा, कुरा और पथरी व बरबंदा गांव के राशन कार्ड दुकानों का निरीक्षण किया और नए राशन कार्ड का वितरण जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्डधारियों से भी पूछा कि राशन समय पर मिल रहा है या नहीं। इस पर सभी राशन कार्डधारियों ने संतुष्टि जताई और समय पर राशन उपलब्ध होने की बातें कलेक्टर को बताई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद व एसडीएम श्री नंद कुमार चैबे उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : केदार कश्यप ने क्यों कहा-पूर्व मुख्यमंत्री ‘भूपेश’ का बिफरना चोर की ‘दाढ़ी’ में तिनका! समझें इसके सियासी मायने