बिजली ठेकादारों का प्रदर्शन! मांगों को लेकर अड़े

By : hashtagu, Last Updated : July 31, 2023 | 4:45 pm

रायपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिजली ठेकदार प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत ठेकेदार (Chhattisgarh State Electrical Contractor) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित हुए। ये अपने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हैं। प्रदर्शकारी ठेकेदार (Exhibiting contractor) रायपुर के डगनिया स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी दफ्तर के बाहर बैठे हैं।

बिजली ठेकेदारों की मुख्य मांगें

बिजली ठेकेदारों की पांच मांगों में बिलों का भुगतान 30 कार्यदिवसों में किया जाए,

वर्चुअल फण्ड व्यवस्था को समाप्त किया जाए,

सुरक्षा निधि की राशि प्रथम देयक से काटी जाए,

5 लाख तक की मेनुअल निविदा को ऑनलाइन नहीं किया जाए,

प्रदेश के अन्य विभागों के तरह विद्युत विभाग द्वारा 25 लाख तक की निविदा मेनुअल लिया जाएं,

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘मल्लिकार्जुन खड़गे’ का दौरा जल्द! समझें सियासी मायने