उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार दिवाकर प्रसाद को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

By : hashtagu, Last Updated : June 28, 2024 | 6:25 pm

रायपुर, 28 जून 2024/ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायधीश रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय के अधिकारी दिवाकर प्रसाद सिंह,(High Court Registrar Diwakar Prasad)  रजिस्ट्रार (मिनिस्ट्रियल) की 30 जून को हो रही सेवानिवृत्ति (Retirement) के अवसर पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह, शॉल व श्रीफल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा उनके भावी स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई।

उल्लेखनीय है कि दिवाकर प्रसाद सिंह ने मार्च 1995 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से अनुवादक के पद पर अपनी सेवा प्रारंभ की थी तथा राज्य विभाजन के पश्चात छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर श्री एम.वी.एल.एन. सुब्रहमन्यम संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल ‘मिनी पाकिस्तान’ बन गया है : भाजपा कमेटी

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ से ‘माओवादी समस्या’ के समूल उन्नमूलन का मास्टर प्लान! विष्णुदेव ‘सरकार’ के बढ़े मजबूत कदम