भूपेश बघेल की विधायकी पर संकट हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा कभी भी आ सकता है बड़ा झटका

By : dineshakula, Last Updated : October 15, 2025 | 12:11 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब यह फैसला किसी भी समय आ सकता है, जिससे राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

यह मामला दुर्ग सांसद विजय बघेल द्वारा दायर चुनाव याचिका से जुड़ा है। इसमें आरोप लगाया गया था कि भूपेश बघेल ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था और उनका निर्वाचन शून्य घोषित किया जाए। इस पर हाईकोर्ट में विस्तृत सुनवाई हुई।

भूपेश बघेल की ओर से 16 बिंदुओं में जवाब दायर कर कहा गया कि याचिका चलने योग्य नहीं है। वहीं, विजय बघेल की ओर से निर्वाचन रद्द करने की मांग पर जोर दिया गया। दोनों पक्षों की दलीलों के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रख लिया।

गौरतलब है कि भूपेश बघेल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। उन्होंने हाईकोर्ट की 8 मई के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल कर चुनाव याचिका पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन बाद में उन्हें याचिका वापस लेनी पड़ी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट में ही याचिका की स्वीकार्यता को चुनौती देने की स्वतंत्रता दी थी।

अब हाईकोर्ट का फैसला आने वाला है। अगर फैसला भूपेश बघेल के खिलाफ जाता है तो यह उनके लिए बड़ा राजनीतिक झटका साबित हो सकता है।