रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष में अध्यक्ष संस्कृत विभाग नगर पालिका निगम आकाश तिवारी के द्वारा आजादी महोत्सव नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता (Azadi Mahotsav Dance and Singing Competition) का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री मदन सिंह चौहान साथ ही पद्मश्री स्वामी सी डी भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती की आरती के साथ की गई इसके पश्चात गायन प्रतियोगिता में विविध विविध प्रकार के देश भक्ति गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में सरोना आत्मानंद की छात्रा वर्षा सिन्हा को उनके नित्य कला के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
यह भी पढ़ें : क्याें छिड़ी ‘गौठान’ पर सियासी जंग ?. कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार… संजय श्रीवास्तव के निशाने पर भूपेश
यह भी पढ़ें : युवाओं को रोजगार दिलाने में चलेगा मंत्री ‘केदार कश्यप’ का फंडा! जानिए, क्या है मास्टर प्लान
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : गुप्त रूप से ACB की बड़ी कार्रवाई! 200 अफसरों और पुलिस के साथ 4 राज्यों में छापेमारी