महतारी वंदन योजना : 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रुपए का भुगतान

By : hashtagu, Last Updated : March 12, 2024 | 1:34 pm

रायपुर। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत प्रदेश की 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रूपए (Rs 636.44 crore in accounts) का भुगतान किया जा चुका है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजना की शेष महिला हितग्राहियों के खातों में राशि का अंतरण प्रक्रियाधीन है।

  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया गया। योजना के तहत एक-एक हजार रूपए प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रूपए महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : यूएस-कनाडा में रहने वाले हिंदुओं ने किया सीएए लागू होने का स्वागत