रेलमंत्री अश्विनी को कल कांग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा- विकास उपाध्याय

By : hashtagu, Last Updated : November 27, 2024 | 6:56 pm

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय (Former MLA and Lok Sabha candidate Vikas Upadhyay)ने बताया कि कल रायपुर रेलवे स्टेशन में माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी आ रहे हैं, इस मौके पर वे रायपुर वासियों के हित में कांग्रेस साथियों के साथ माननीय रेलमंत्री जी को ज्ञापन सौंपने(Submitting memorandum to Honorable Railway Minister) जायेंगे। विकास उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र में और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद भी हमारा रायपुर शहर रेलवे की आधुनिक सुविधाओं से वंचित है, इसलिए वे छत्तीसगढ़ के जनसेवक होने के नाते माननीय रेलमंत्री जी से जनहित सुविधाओं की मांगों को स्वीकृत कराने के उद्देश्य से उन्हें ज्ञापन सौंपने जायेंगे। जिसमें रायपुर शहर में निवासरत् सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेससाथी सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें:  फिल्मी स्टाइल में वकील ने अपने क्लाइंट को ही ठग लिया