रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम (Agriculture Minister Ramvichar Netam) ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडवीय और कृषि तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा (Tribal Affairs Minister Arjun Munda) से सौजन्य मुलाकात की।
मंत्री नेताम ने इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में किये जा कार्याे से अवगत कराया। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रदेश वासियो को दिए गए गारंटियों को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कल्याणकारी फैसलों से छत्तीसगढ़ की जनता काफी खुश है। मंत्री नेताम ने केंद्रीय मंत्रियों को विभागीय प्रगति की भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : PWD के लिए 8016 करोड़ रुपए की अनुदान पारित! डिप्टी CM साव ने रखा मास्टर प्लान
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब ‘न्योता भोजन’!