डेंगू Control मिशन में जुटे ‘MLA विकास’! ‘सरकारी अमले’ की टीम लेकर पहुंचे ‘गली-मोहल्ले’….कल से ‘वृहद स्तर’ पर एंटी लार्वा छिड़काव

By : madhukar dubey, Last Updated : August 29, 2023 | 6:15 pm

रायपुर। शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) नगर निगम के कर्मचारियों की टीम के साथ दौरे पर निकल पड़े। उन्होंने संभावित डेंगू मच्छर (Dengue Mosquito) पनपने वाले स्थानों पर दवाओं का छिड़काव कराया। इतना ही नहीं उनके साथ मितानिनों की टीम भी चल रही थी। जो घर-घर जाकर मरीजों के बुखार आदि की जानकारी ले रहीं थीं। अचानक विकास उपाध्याय को लोग अपने मोहल्ले में पाकर चौंक उठे। उनके सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने धन्यवाद भी दिया। इसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे।

  • इस मौके पर विकास उपाध्याय ने लोगों से हालचाल पूछा। कहा, अगर किसी को बुखार आदि की शिकायत होगी तो तत्काल हमारे कार्यालय के फोन पर संपर्क करें। ताकि हम समय रहते उचित इलाज लोगों का करा सके। उनकी आत्मीयता के सभी मुरीद हो उठे।

विधायक विकास उपाध्याय के साथ राजीव युवा मितान क्लब और क्षेत्र के समस्त कांग्रेसी कल से वृहद स्तर पर करेंगे एंटी लार्वा छिड़काव

रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दौरा कर एन्टी लार्वा का छिड़काव करवाया गया और निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया की साफ सफाई की व्याप्त व्यवस्था की जाए जिससे डेंगू के मच्छर पनपने न पाए। साथ ही तात्कालिक सहायता के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की गाड़ी बुलाकर मौके पर ही वरिष्ठ डॉक्टरों से इलाज भी करवाया गया।

  • डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एंटी लार्वा केमिकल और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया।

विकास उपाध्याय ने इस दौरान बताया कि कल सुबह से हम वृहद स्तर पर रायपुर पश्चिम के सभी वार्डों में एंटी लार्वा केमिकल और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव की मुहिम चलाएंगे। इस मुहिम में राजीव युवा मितान क्लब के संघर्षशील साथियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मशीन के साथ एक-एक टीम बनाकर भेजा जायेगा। मौसम के बदलाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। डेंगू से निजात दिलाने के लिए रायपुर पश्चिम के सभी वार्डाें में एंटी लार्वा केमिकल को जमे पानी और नालियों में छिड़काव किया जायेगा। हमारा शहर, सभी वार्ड साफ हो, गंदगी मुक्त हो। इसके लिए कल से युद्ध स्तर पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट होकर साफ-सफाई का ज़िम्मा संभालेंगे।

  • दौरे के दौरान विधायक ने लोगो से डेंगू से बचने के लिये अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आसपास पानी को जमा ना होने दे और मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल जरुर करें। इसके साथ ही विधायक द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिये “डेंगू के लक्षण” और “डेंगू से बचने के उपाय” के पोम्प्लेटो को घर घर बंटवाया ताकि लोग इस से बचने हेतु जागरूक बने।

Whatsapp Image 2023 08 29 At 10.46.50 Am (1)

Whatsapp Image 2023 08 29 At 10.46.50 Am

इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी व कांग्रेस नेता संदीप तिवारी)

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘मलकीत सिंह गैदू’ को बड़ी जिम्मेदारी! भूपेश के सामने….