रायपुर में सूत्रा प्रदर्शनी में नेहल्स रेज़िन के प्रोडक्ट्स को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
By : dineshakula, Last Updated : October 5, 2025 | 5:27 pm
रायपुर: रायपुर स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आज आयोजित सूत्रा प्रदर्शनी में नेहल्स रेज़िन (Nehal Resins) का स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने यहां प्रदर्शित हाथ से बने प्रोडक्ट्स की सराहना की और जमकर खरीदारी भी की।

नेहल्स रेज़िन की संस्थापक नेहल व्यास ने बताया कि उनके द्वारा बनाए जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह हाथ से बनाए जाते हैं और हर आइटम को इंडिविजुअल और कस्टमाइज डिजाइन किया जाता है। प्रदर्शनी में उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के आकर्षक उत्पाद देखने को मिले जिनमें शामिल थे – की चेन, घर के गेट पर लगाने वाली नेम प्लेट, त्योहारों पर सजावट के लिए शुभ लाभ, सर्विंग ट्रे, दिवाली कलेक्शन, पूजा थाली, कृष्णा झूला, कोस्टर्स, वरमाला प्रिजर्वेशन, एल्फाबेट लैंप, किट्टी गेम्स, डॉग नेम टैग्स और कार हैंगिंग्स।
View this post on Instagram
नेहल व्यास छत्तीसगढ़ की एक उभरती हुई इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने कई घरों, ऑफिसों और कैफे का इंटीरियर डिज़ाइन किया है। उनके काम की खास बात यह है कि हर डिजाइन में स्थानीयता और रचनात्मकता का सुंदर मेल देखने को मिलता है।
प्रदर्शनी में उनके रेजिन आर्ट प्रोडक्ट्स ने लोगों का दिल जीत लिया और यह स्टॉल सबसे व्यस्त और चर्चित स्टॉल्स में से एक रहा।