रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मंत्री OP चौधरी से मंत्रणा, पत्रकारों के लिए कई बड़ी मांगें

By : madhukar dubey, Last Updated : February 22, 2025 | 8:58 pm

रायपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पत्रकारों से जुड़े कई मामलों को लेकर राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से देर शाम मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की गई। उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा, जमीन-आवास, वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि की राशि बढाने जैसे कई मुद्दे शामिल हैं। इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री से पहले ही चर्चा कर ज्ञापन दिया जा चुका है। वित्त मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सभी प्रमुख मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है।

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर (Raipur Press Club President Prafull Thakur) के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री ओपी चौधरी (Minister OP Chaudhary) से विस्तार चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए अभी तक कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पाई है। साथ ही बहुत ऐसे सारे पत्रकार हैं, जिनकी इतनी आय नहीं है कि वे जमीन या आवास खरीद सके। इसलिए संघ के विकास और पत्रकारों के हितों के हम लोग सदैव सक्रिय रहेंगे।

यह भी पढ़ें : बस्तर महाराजा की शाही शादी : CM विष्णुदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई सियासी महारथी हुए शामिल