संसदीय सचिव एवं MLA ‘विकास उपाध्याय’ गरियाबंद में करेंगे ध्वजारोहण

By : madhukar dubey, Last Updated : August 14, 2023 | 8:55 pm

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण (Flag hoisting) किया जायेगा वहीं विभिन्न जिलों में मंत्रीमण्डल के साथ-साथ संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) को गरियाबंद जिले में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें विधायक विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ शासन के आला अधिकारियों सहित जिले व प्रदेशवासियों को माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश अपने उद्बोधन में कहेंगे साथ ही समस्त भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गाथा का वर्णन भी करेंगे।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय कल अपने शासकीय आवास से प्रातः 7: 00 बजे गरियाबंद जिले के लिए रवाना होंगे। प्रातः 8ः58 को गरियाबंद जिले के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां 9 : 00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होने के पश्चात् पल दो पल कार्यक्रम में परेड निरीक्षण, माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन, रंगीन गुब्बारा उड़ान, परेड द्वारा हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट, शहीदों के परिवार का सम्मान, सांस्कृति कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम के समापन के पश्चात् विकास उपाध्याय जी की रायपुर वापसी रवानगी होगी।

यह भी पढ़ें : Independence Day : राज्यपाल ने कहा- युवा ‘भारत की एकता और अखण्डता’ मजबूत करने में निभाएं सक्रिय भूमिका

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में CM भूपेश बघेल करेंगे ध्वजारोहण