Raipur : सरोना आत्मानंद स्कूल में ‘धूमधाम’ से मना बसंत पंचमी और मातृ पितृ दिवस!

By : hashtagu, Last Updated : February 14, 2024 | 8:09 pm

रायपुर। आज स्वामी आत्मानंद (Sarona Atmanand School) उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम सरोना में बसंत पंचमी व मातृ पितृ दिवस (Basant Panchami and Mother Father’s Day) हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्र मुग्घ कर दिया इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया।

  • मां सरस्वती जो की विद्यादायिनी देवी की पूजा, अर्चना एवं हवन का आयोजन समस्त शाला परिवार ने मिलकर किया। प्रधानाचार्य श्यामल जोशी जी ने बसंत को ऋतुओं का राजा बताया और इस मौके पर बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मीनल चौबे एवं शताब्दी जी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने प्राचार्य महोदय जी की सकारात्मक सोच की सराहना की उनका स्वागत आम के पौधे उपहार स्वरूप दिया गया।

इस शुभ उपलक्ष में सरोना विद्यालय के विभिन्न उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उनके गतिविधियों हेतु मुख्य अतिथियों के हाथों से प्रमाण पत्र एवं भेड़ प्रदान किया गया साथ ही साथ ही संस्था में उत्कृष्ट शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करते हुए प्रगति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसके साथ ही मातृ पितृ दिवस हेतु उपस्थित पलकों का तिलक लगाकर पूजा अर्चना की गई और सरस्वती पूजा के साथ-साथ मात-पिता दिवस भी विद्यालय परिसर में बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : Inside story : लगा जैसे ‘पुष्पक विमान’ में सवार हुए ‘श्रीराम’ के ननिहालवासी! गूंजा… जय रघुवीर कहत सब कोई!…VIDEO