Raipur : भारतीय बौद्ध महासभा में ‘धम्मदेशना’ का कार्यक्रम संपन्न

आज भारतीय बौध्द महासभा जिला शाखा रायपुर (Indian Buddhist Mahasabha District Branch Raipur) के तत्वाधन मे देवेन्द्र नगर बुध्द विहार में पूज्य .

  • Written By:
  • Publish Date - September 4, 2023 / 09:31 PM IST

पूज्य भदन्त धम्मसारथी जी और भदन्त मेतानंद जी द्वारा धम्मदेशना

रायपुर। आज भारतीय बौध्द महासभा जिला शाखा रायपुर (Indian Buddhist Mahasabha District Branch Raipur) के तत्वाधन मे देवेन्द्र नगर बुध्द विहार में पूज्य भदन्त धम्मसारथी जी और पूज्य भदन्त मेता जी की धम्मदेशना का कार्यक्रम (Preaching program) आयोजित किया गया जिसमे पूज्य भदन्त धम्मसारथी जी द्वारा बुध्दा एंड हीज धम्मा को आसान पध्दति से कैसे समझा जा सकता है, सविस्तार से बताया। धम्म में तथाकथित भंतो द्वारा किस तरह से आडंबर पाखंड को शामिल किया जा रहा है इससे दूर रहना होगा । बौद्ध धम्म को बाबा साहेब आम्बेडकर के विजन से देखना होगा। भिक्कु संघ को मिशनरी होना होगा इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण बाते देशना में रखी।

Raipur : भारतीय बौद्ध महासभा में ‘धम्मदेशना’ का कार्यक्रम संपन्न

  • देवेन्द्र नगर बुध्द विहार मे भदन्त जी के आगमन पर पुष्प से स्वागत किया गया। पूज्य भदन्त धम्मसारथी जी एव्ं भदन्त मेता जी एव्ं जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने कैण्डल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया एव्ं उपस्थित जन समुह द्वारा सामुहिक वंदना ली गई, इसके पश्चात पूज्य भदन्त धम्मसारथी जी एव्ं भदन्त मेता जी का सभी उपासक/उपासिकाओं द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
  • जिला शाखा द्वारा आयुष्मती नंदा आई गजघाटे जी का शाल और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत मे नंदा आई गजघाटे परिवार की ओर से खिर पुड़ी का वितरण किया गया।

भारतीय बौध्द महासभा जिला शाखा रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी वार्डो के अनेक धम्म अनुयायी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विजय गजघाटे एव्ं जिला सचिव करूणा ताई वासनिक ने किया, कार्यक्रम के अंत मे आभार जिला महासचिव जी.एस.मेश्राम जी ने किया। इस असर पर अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने दी।

यह भी पढ़ें : TS सिंहदेव को मिली ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ में जगह! सोनिया गांधी-राहुल भी शामिल…