रायपुर निगम सामान्य सभा में हंगामा: नेता प्रतिपक्ष बदलने पर बवाल, 6 घंटे चली बैठक में 14 एजेंडे पास
By : dineshakula, Last Updated : October 29, 2025 | 9:46 pm
रायपुर। रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को जमकर हंगामे के बीच हुई। यह बैठक करीब 6 घंटे तक चली, जिसमें कुल 14 एजेंडों पर चर्चा की गई और सभी प्रस्ताव बहुमत से पारित किए गए। एजेंडों में वर्किंग वुमन हॉस्टल निर्माण, महादेवघाट कॉरिडोर, मशीन से सफाई की अवधि दो साल बढ़ाने सहित कई अहम प्रस्ताव शामिल थे।
बैठक में सबसे ज्यादा हंगामा नेता प्रतिपक्ष बदलने को लेकर हुआ। पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने विरोध जताते हुए कहा कि उन्होंने बैठक से पहले सवाल लगाया था, लेकिन अचानक उन्हें पद से हटा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सामान्य सभा से एक दिन पहले रात 8 बजे के बाद उन्हें हटाने की सूचना दी गई। साहू ने सभापति सूर्यकांत राठौर पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत हटाया गया, क्योंकि वे निगम के मुद्दे उठाने वाले थे। इसके बाद उन्होंने बैठक से वॉकआउट कर दिया।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि उन्होंने किसी दबाव में आकर नहीं बल्कि कांग्रेस कमेटी के निर्णय के अनुसार आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले किसी को दुखी नहीं करना चाहते थे, इसलिए निर्णय कल ही ले लिया गया।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी संगठन की होती है, लेकिन कांग्रेस संगठन ने इसमें लापरवाही की। पहले आकाश तिवारी का नाम भेजा गया, फिर किसी और का नाम आया, जिससे भ्रम की स्थिति बनी।
नए नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि उन्हें पार्टी ने मौका दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में संदीप साहू को चुना गया था, अब उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में उन्होंने जीएसटी सुधार पर लाए गए आभार प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह “आभार नहीं, निंदा प्रस्ताव” होना चाहिए, क्योंकि जीएसटी छोटे व्यापारियों पर बोझ बन गया है।
आकाश तिवारी ने स्काई वॉक प्रोजेक्ट को बेफिजूल खर्च बताते हुए कहा कि इसकी जगह नागरिक सुविधाओं और सड़क चौड़ीकरण जैसे वास्तविक विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
बैठक में भाजपा पार्षद राजेश गुप्ता ने खमारडीह चौक की प्रीमियम शराब दुकान को हटाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यहां ट्रैफिक दबाव पहले से ही अधिक है, और शराब दुकान के कारण रोजाना भीड़ बढ़ रही है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है।




