रायपुर। भाजपा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और रायपुर उत्तर विधानसभा से विधायक पुरन्दर मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना जिसने प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में हुए विशेष कार्य का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रायपुर में एक ही समय लाखों पौधों का रोपण किया गया है, जो अपने आप में अनूठा है।
मन की बात सुनने के पश्चात क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि ये मासिक कार्यक्रम हर किसी को सुनना चाहिए इससे देश मे क्या हो रहा है और देश ने इन एक महीनों मे क्या हासिल किया। सरकार ने देश के विकास के क्षेत्र में कौन से नए कदम उठाए इसकी जानकारी मिलती है। आगे कहा कि हमे गर्व है हमारे प्रधानमंत्री पर इतना कार्य भार होने के बाद भी देश युवाओं, माताओं, बहनो बड़े बुजुर्गों के लिए समय निकाल कर मन के बात कार्यक्रम के माध्यम से उनका हाल-चाल जानते हैं। प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करते है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मिले CM विष्णुदेव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा
यह भी पढ़ें :मनसुख मांडविया से मिले रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खेलों के विकास के लिए 35 करोड़ की मंजूरी