बिहार से लौटे अजय जामवाल ने संभाली कमान, छत्तीसगढ़ में मंत्रियों से वन-टू-वन बैठकें जारी

चर्चा का मुख्य फोकस सरकारी कामकाज, विभागीय योजनाओं की स्थिति और जनता तक योजनाओं की पहुंच पर है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 12, 2025 / 08:46 PM IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल (Ajay Jamwal) इन दिनों छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति संभालने के बाद वे अब रायपुर लौट आए हैं और पार्टी व सरकार के बीच तालमेल को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। बुधवार को रायपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक जारी रही। दोपहर से ही मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

अजय जामवाल एक-एक मंत्री से वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं। बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद हैं। चर्चा का मुख्य फोकस सरकारी कामकाज, विभागीय योजनाओं की स्थिति और जनता तक योजनाओं की पहुंच पर है। जामवाल प्रत्येक मंत्री से उनके विभागों की ग्राउंड रिपोर्ट और कार्यों की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं।

अब तक डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत सिंह बैठक में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले टंकराम वर्मा और गजेंद्र यादव से भी अजय जामवाल ने अलग से बातचीत की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक देर रात तक चल सकती है।

बीजेपी संगठन के अंदर यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि जामवाल सरकार और संगठन के बीच सीधा फीडबैक तैयार कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि आने वाले महीनों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना है।

बिहार में चुनावी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद जामवाल अब पूरी तरह से छत्तीसगढ़ संगठन पर ध्यान दे रहे हैं। उनकी कोशिश है कि सरकार के कामकाज की जानकारी संगठन तक नियमित पहुंचे और जमीनी स्तर पर पार्टी नेटवर्क और मजबूत किया जा सके। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिसके बाद प्रदेश और संभाग स्तर पर भी समीक्षा बैठकें होंगी।