शुभांकर बामलिया बने U 19 स्टेट चैंपियन

By : hashtagu, Last Updated : July 29, 2024 | 8:52 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन (Chhattisgarh State Chess Association) के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ मुंगेली, द्वारा मुँगेली में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट फिडे रेटेड ओपन अंडर 19 चेस चैंपियनशीप-2024 (Open Under 19 Chess Championship-2024) में शुभांकर बामलिया ने 9 मैचों में अजेय रहते हुए 7.5 पॉइंट्स अर्जित करते हुए खिताब जीता।

इस टूर्नामेंट में शुभांकर ने अपने रेटिंग में 20 पॉइंट्स का इजाफा कर अपनी रेटिंग को 1695 किया। उन्होंने खिताबी मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलते हुए बिलासपुर के अर्पित कुमार सिंह से ड्रॉ कर अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम किया । शुभांकर बामलिया अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के U 17 स्टेट चैंपियन हैं।

पाम बेलाजियो निवासी अनूप अग्रवाल एवं नीतू अग्रवाल के पुत्र शुभांकर बामलिया ने शतरंज की कोचिंग माइंड जिम में रवि सर और रोहित सर से ली है।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल हरिचंदन को मुख्यमंत्री साय ने सुदीर्घ और स्वस्थ जीवन की दी शुभकामनाएं