रवि विश्वविद्यालय के छात्रावास से छात्रा लापता, कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

By : madhukar dubey, Last Updated : December 20, 2024 | 8:16 pm

रायपुर। ग्राम मुडिय़ा, पोस्ट मुडिया मुहारा, डोंगरगढ़ निवासी लोधी समाज की एक छात्रा दिनांक 7 दिसंबर 2024 से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय(Pandit Ravi Shankar Shukla University) के छात्रावास से लापता (missing from hostel)है। छात्रावास में तथा बिस्तर में पता करने के बाद भी छात्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन द्वारा भीअब तक सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है और नहीं किसी प्रकार से कोई जानकारी प्राप्त हुई है । इस मामले में अनिष्ट की आशंका से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी आज पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा एवं गिरिश दुबे के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह को उनके कार्यालय में वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया। हेमलता छात्रा के पिता श्री भोजराम वर्मा द्वारा मामले का विस्तार से उल्लेख किया गया, इस पर डॉ सिंह ने साइबर सेल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मामले में चर्चा करते हुए पंकज शर्मा ने रायपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता प्रकट की गई तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से आसपास के इलाकों में छानबीन का अनुरोध किया गया। साथ ही श्री विकास उपाध्याय ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाने बनाते हुए मामले के शीघ्र निराकारण के लिए अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के गणमान्य पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरुण जंघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री बिष्णु लोधी, प्रदेश सचिव श्री बंधु जंघेल, श्री भगवती जंघेल, डॉ अशोक कुमार वर्मा सहित छात्रा के पिताश्री भोजराम वर्मा श्री होम लाल वर्मा एवं छात्रा के अन्य परिजन भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: अंतिम दिन हंगामा-ए-सदन : सत्ता-विपक्ष में नोक-झोंक, 660 करोड़ की रिएजेंट खरीदी के जांच की घोषणा