इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में ‘छात्र-छात्राओं’ ने दिखाई प्रतिभा, इन स्कूलों के छात्र बने विजेता
By : hashtagu, Last Updated : November 10, 2024 | 2:06 pm
- प्रस्तुति में विद्यार्थियों ने लोक नृत्य, पंजाबी नृत्य , महाराष्ट्रीयन नृत्य भरतनाट्यम कुचिपुड़ी और अलग-अलग राज्यों के लोक नृत्य के बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति देखने को मिलीl नृत्य का आयोजन एकल युगल और सामूहिक रूप में प्रदर्शन सभी विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया आज जज के द्वारा लिए गये निर्णय इस प्रकार रहा।
एकल नृत्य
(1) प्रथम :- वर्षा सिन्हा (भारत नाट्यम )
आत्मानंद स्कूल सरोना
(2) दूसरा :-डाली निर्मलकर
स्कूल :- शासकीय सरस्वती कन्या शाला ( पुरानी बस्ती रायपुर)
युगल नृत्य
(1) प्रथम महिला :- उज्जवल पब्लिक स्कूल
श्रेया चौहान साक्षी चौहान
(2) दूसरा :- ब्यास विद्या पीठ रेणुका चंद्राकर / कुसुम देवांगन
समूह नृत्य
(1) प्रथम :- जे . के . दानी समूह नृत्य बारहमासी –
आस्था, पायल ,रानी, विनीता एवं ग्रुप
(2) दूसरा :– पाञ्चजन्य विद्या मंदिर (कुशालपुर)
प्रियांशी वर्मा, चंचल महाडीक साक्षी ठाकुर, सुनिष्ठा दुबे, मासूम पटेल, बेबी साहू, जागृति देवांगन समृद्धि कहार। संचालक रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि आप सभी विजेतावों को हमारे संस्था द्वारा एवं सर्वोदय उच्चॄतर माध्यमिक विद्यालय एवं भवानी इंटरनेशनल इंग्लिस स्कूल की ओर से बहुत बहुत शुभागमन बधाई हो।
यह भी पढ़ें : सूर्या ने हर हाल में मेरा समर्थन करने का आश्वासन दिया था: सैमसन
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक राशिफल 11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक