रायपुर। राजधानी के सुप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) में राज्यपाल रमेन डेका अपने सपरिवार संग रविवार की सुबह पहुंचे। जहां उनका आत्मीय स्वागत रायपुर उत्तर के धर्मनिष्ठ विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया। राज्यपाल के पहुंचते ही उन्हें माल्यार्पण और शंखनाद के जरिए दिव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान सनातन धर्म के आचार्य और पांडित्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राज्यपाल रमेन डेका ने विधि विधान से अनुष्ठान में शामिल हुए। उनके साथ पुरंदर मिश्रा ने अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए राज्यपाल के साथ हवन की वेदी की अग्निकुंड में मंत्रों के साथ पूजन सामग्री की आहुतियां दी।
पूरे वातारण में मंत्रों की अनुगूंज की पवित्र स्वर लहरियां जैसे लग रहा था कि भगवान जगन्नाथ का लोक माता कौशिल्या की धरती पर उतर आया हो। श्लोक की सुरों से भगवान जगन्नाथ की स्तुति और समस्त देव विग्रहों की आरती और पूजन से सभी ‘मूर्तियां सहसा जीवंत सी’ होती प्रतीत हुई। इस मनोहारी और अलौकिक अनुभूति से राज्यपाल रमेन डेका और वहां उपिस्थत सभी गणमान्य भक्तजन भक्ति भाव में डूबे नजर आए।
पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जनसेवा का संकल्प लेने की शक्ति भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रेरणा से मुझे मिली है। लोगों की सेवा करने के साथ ही अपने सनातन धर्म की अखंड ज्योति को जलाए रखना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। इस धार्मिक कार्यक्रम को संपंन कराने में गुणानीधि मिश्रा सहित मंदिर प्रबंधन के सदस्यगणों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
यह भी पढ़ें : विकास की ऊंची उड़ान भरेगा ‘रायपुर उत्तर विधानसभा’ क्षेत्र! MLA पुरंदर मिश्रा ने दी 103 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात