मालिक ने नहीं दिए पैसे तो ड्राइवर ने लगा दी कार में आग
By : hashtagu, Last Updated : December 25, 2024 | 10:26 pm
मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। जहां आरोपी ड्राइवर रोमी ने अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने मालिक आनंद गोयल से कार्यक्रम के लिए कुछ पैसे एडवांस के तौर पर मांगे थे। लेकिन गोयल ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। इसी बात से बौखलाए रोमी ने गोयल के साथ रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास मारपीट की। हाथापाई के बाद पीडि़त गोयल ने तत्काल गंज थाने में आरोपी की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर की जानकारी मिलने के बाद आरोपी रोमी ने देर रात आनंद गोयल के घर के बाहर खड़ी उसकी कार में आग लगा दी और फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ रायपुर के गंज थाने जहाँ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरी ओर आजाद चौक थाने में आगजनी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिसमें आरोपी का असली नाम और पूरा पता खुद गाड़ी मालिक को भी नहीं है, आरोपी ने अपना नाम रोमी बता रखा था और टाटीबंध का निवासी होना भी बताया था। रोमी को गोयल के यहाँ काम करते हुए 4 साल से अधिक समय गुजर चुका है लेकिन गाड़ी मालिक के पास उसकी पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से पुलिस को भी उसकी तलाश करने में परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष ‘अटल निर्माण वर्ष‘ के रूप मनाया जाएगा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय