बरेली। धरती पर हरियाली लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के अभियान को पूरा करने में राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज (Rajendra Prasad PG College) हर दिन नित-नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में 5 जुलाई को छात्रों ने पौधराेपण कर समाज को एक स्वस्थ्य पर्यावरण और धरती के हरियाली के महत्व का संदेश दिया। यहां के छात्र कॉलेज के साथ अपने घर के आसपास खाली जमीन पर पौधरोपण करने का संकल्प भी लिया।
5 जुलाई 2023 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेली में प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण महाकुंभ योजना 2023 के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित व आवंटित 650 पौधों का रोपड़ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभांरभ प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के कर कमलों से आम के पौधे के रोपड़ के साथ किया गया।एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स, भूगोल, रक्षा अध्ययन, राजनीति, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, बीएड, बीटीसी, गृह विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, कला व शारीरिक शिक्षा विभागों द्वारा समस्त पौधों को जियो टैगिंग के साथ रोपित कर दिया गया।इस पावन अवसर पर समस्त प्राध्यापक-गण, कर्मचारी व छात्र छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाया।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में जारी है भाजपा की अध्यक्ष की तलाश- बढ़ सकता है वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल