जशपुर पुलिस ने फरार पशु तस्करों पर कसा शिकंजा! 2 फरार पुश तस्कर गिरफ्तार

जशपुर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 02 फरार पशु तस्करों को गिरफ्तार (02 Absconding animal smugglers arrested) किया है।

  • Written By:
  • Updated On - June 8, 2024 / 03:23 PM IST

जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस (Jashpur district police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 02 फरार पशु तस्करों को गिरफ्तार (02 Absconding animal smugglers arrested) किया है। तस्कर मो. फिरोज कोटवार एवं इन्ताब शाह को किया गिरफ्तार गया। दोनों अभियुक्त विगत दिवस में लोदाम क्षेत्र से मवेशियों से भरी (9 एवं 11 नग कुल 20) पीकअप वाहन को छोड़कर गये थे। दोनों के विरूद्ध अलग-अलग पशु तस्करी करने का लोदाम थाना में मामला दर्ज किया।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मवेशी तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आज 02 मवेशी तस्कर मो. फिरोज कोटवार उम्र 24 साल एवं इन्ताब शाह उम्र 27 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

➡️फिरोज कोटवार दिनांक 29.05.2024 के प्रातः में पोरतेंगा रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ई. 9799 में 09 नग मवेशियों को भरकर तस्करी करते ले जा रहा था, जो पुलिस के दबाव में आकर पीकअप वाहन एवं मवेशियों को छोड़कर वहां से भाग गया। उक्त मामले में थाना लोदाम में अप.क्र. 21/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है

➡️दूसरे प्रकरण में इन्ताब शाह दिनांक 06.06.2024 के प्रातः लगभग 03ः30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में 11 मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहा था, जो पुलिस के दबाव में पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल से कुछ दूरी में वाहन को छोड़कर भाग गया था। उक्त मामले में थाना लोदाम में अप.क्र. 22/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त दोनों आरोपियों को सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर लोदाम थाना स्टाॅफ ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उन्हें दिनांक 07.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करते तस्कर किशोर साहू पुलिस के हत्थे चढ़ा