जशपुर। पुलिस पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (Jashpur SP Shashi Mohan Singh) द्वारा क्राईम मीटिंग (Crime meeting) लेकर विभिन्न निर्देश दिया गया। उन्होंने विजीबल पुलिसिंग एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने एस.डी.ओ.पी. एवं थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के निराकरण एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में संचालित ”नोनी रक्षा रथ“ के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत एवं थाना/चौकी में आये फरियादी की शिकायत पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। थाना/चौकी में रखे समस्त रजिस्टरों का संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी क्षेत्र के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचानकर दुर्घटना में कमी लाने हेतु निर्देशित किया गया। 38 गुम इंसान की बरामदगी कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वाले एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव को पुरस्कृत किया गया।
बताते चलें कि 17.05.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यालय में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध, चालान, मर्ग, राहत प्रकरण, शिकायत, गुम इंसान की थाना/चौकीवार बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही लंबित शिकायत/लंबित विभागीय जाॅंच/प्रारंभिक जाॅंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जाॅंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा कर अविलंब निराकरण हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाना/चौकी की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की लगातार समीक्षा कर समयसीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर नियमित विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गांजा तस्करों, कफ सिरप तस्करों एवं अन्य तस्करी के विरूद्ध थाना/चौकी प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया। दिगर राज्य/जिला से मादक पदार्थ की तस्करी न हो पाये इस हेतु मुखबीर तंत्र को एक्टिव कर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
➡️विजीबल पुलिसिंग एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग पर विशेष फोकस करते हुये कहा गया कि पुलिस के नियमित भ्रमण से असामाजिक तत्वों में भय होता है एवं घटना घटित होने पर धर पकड़ में आमजन से सहयोग भी प्राप्त होता है। नियमित रूप से सराफा बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों में पुलिस द्वारा भ्रमण कर संदिग्धों की चेकिंग करने हेतु कहा गया। क्षेत्र के बैंक में नियमित रूप से जाकर बैंक के अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️विगत दिवस गुम इंसानों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया था, जिले में सर्वाधिक गुम इंसान थाना पत्थलगांव द्वारा कुल 38 गुम इंसान बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। इस हेतु एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रवेष कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सह थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानूप्रताप चंद्राकर को पुलिस अधीक्षक द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बरामदगी में दूसरे स्थान पर रहने वाले थाना प्रभारी बगीचा एवं तीसरे स्थान पर थाना प्रभारी जशपुर को प्रशस्ति पत्र एवं नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।
➡️बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, एस.डी.ओ.पी. बगीचा निमिषा पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, श्री भावेष समरथ उप पुलिस अधीक्षक (अ.जा.क./क्राईम), उप पुलिस अधीक्षक (नक्स.आप.) श्री ऐष्वर्य चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जशपुर विजय सिंह राजपूत, प्रषिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Raipur : समस्याओं के त्वरित निराकरण से जिले में प्रगति दिखाई देगी- स्कूल शिक्षा सचिव परदेशी
यह भी पढ़ें : ओडिशा के ‘चुनावी युद्ध’ में लता उसेंडी-मूणत-शिवरतन गरजे! कहा-महिलाओं को ‘पटनायक’ सरकार ने छला