पुलिस की छापेमारी : नक्सली गतिविधियों में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को नक्सली गतिविधियों (Police Naxalite activities) में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

  • Written By:
  • Updated On - April 2, 2024 / 03:02 PM IST

मोहला-मानपुर। पुलिस को नक्सली गतिविधियों (Police Naxalite activities) में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार (One accused arrested) करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बांदा चौकी में सुरजू टेकाम नामक एक व्यक्ति के घर से पुलिस भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बारूद, कोर्डेवस वायर, डेटोनेटर और बैटरी बरामद किया गया है।

  • आरोपी सुरजु टेकाम के विरुद्ध थाना मदनवाड़ा में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 38(1)(2),39(1)(2) व विस्फोटक अधिनियम की धारा 3,5 के तहत की गई कार्यवाही।सुरजू टेकाम के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत है 5 अपराध पंजीबद्ध हैं।

विवरण- पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह (भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(नक्सल) डी सी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(रापुसे) पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मानपुर मयंक तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पूर्व में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम कलवर निवासी सुरजु टेकाम पिता-बुल्लु टेकाम उम्र -54 वर्ष के घर पर सूचना तस्दीक़ हेतु आज दिनाक -02/04/24 को रेड कार्यवाही किया गया।

  • रेड कार्यवाही में सुरजु टेकाम के घर में नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य , बारूद, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बैटरी बरामद हुआ । आरोपी सुरजु टेकाम द्वारा अपराध धारा का कृत्य घटित करना पाये जाने से आरोपी सुरजु टेकाम के विरुद्ध थाना मदनवाड़ा में वि .वि क्रियाकलाप निवारणअधिनियम 1967की धारा- 38(1)(2),39(1)(2) व विस्फोटक अधि .की धारा -3,5 के तहत कार्यवाही कर एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : X Story : ‘ता-ता-थैया’ कठपुतली! BJP ने कोरबा ‘लोस प्रत्याशी’ पर छेड़ा कार्टून वार!