कोंडागांव में करंट से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत, टेंट उड़कर हाईटेंशन लाइन से टकराया

By : dineshakula, Last Updated : September 21, 2025 | 9:49 am

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले (Kondagaon district) में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से तीन कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई। यह घटना बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में हुई, जहां नाइट कबड्डी मैच के दौरान तेज आंधी-तूफान में टेंट उड़कर 11 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया। इससे टेंट में करंट दौड़ गया और खिलाड़ी उसकी चपेट में आ गए।

घटना विश्रामपुरी थाना क्षेत्र की है। हादसे में कुल छह लोग करंट की चपेट में आए, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर किया गया है।

मृत खिलाड़ियों की पहचान इस प्रकार है:

  • सतीशकुमार नेताम (24 वर्ष), ग्राम गरांजीडीही

  • श्याम नेताम (25 वर्ष), पांडे पारा

  • सुनील शोरी (25 वर्ष), ग्राम बांसकोट

घायलों के नाम:

  • शिवम दास (16 वर्ष), बांसकोट

  • सुविलाल मरकाम (25 वर्ष), रावसवाही

डॉ. भारती, खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घायलों में दो की स्थिति गंभीर है। हादसा उस समय हुआ जब खेल मैदान में लगाया गया टेंट हवा में उड़कर बिजली की लाइन से टकरा गया और उसका हिस्सा खिलाड़ियों पर गिर गया।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि टेंट बिजली लाइन के ठीक नीचे लगाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आयोजन समिति को वहां टेंट न लगाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष सेवक राम नेताम और जिला पंचायत सदस्य राम चरण शोरी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। नेताम ने कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है और सरकार को तत्काल मदद करनी चाहिए।

यह हादसा लापरवाही और असावधानी का गंभीर उदाहरण बन गया है, जिसने खेल भावना से जुड़े युवाओं की जान ले ली।