IPL 2025 Finals: 17 साल बाद RCB ने जीता पहला खिताब, कोहली की आंखों में छलके आंसू
By : dineshakula, Last Updated : June 3, 2025 | 11:37 pm

IPL 2025 Finals: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार इतिहास रचते हुए 17 साल का इंतजार खत्म कर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
जब जीत करीब थी, कोहली हुए भावुक
बेंगलुरु के लिए ये जीत सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि सालों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम थी। जैसे ही टीम जीत की ओर बढ़ी, विराट कोहली की आंखों में आंसू झलक आए। यह दृश्य हर क्रिकेट प्रेमी के दिल को छू गया।
जीत ऐसी की रो दिए विराट कोहली#IPl2025 | #ViratKohli pic.twitter.com/vxQnlqzdQe
— NDTV India (@ndtvindia) June 3, 2025
पंजाब की उम्मीदों को क्रुणाल ने झटका
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 20 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में PBKS को 191 रनों का लक्ष्य मिला। पंजाब के लिए शुरुआत ठीकठाक रही लेकिन जैसे-जैसे दबाव बढ़ा, विकेट गिरते गए। जोश इंग्लिस (39 रन) को क्रुणाल पांड्या ने आउट कर पंजाब को बड़ा झटका दिया। आखिरी सात ओवर में पंजाब को 90 रन चाहिए थे, जब क्रीज पर नेहाल वढेरा और शशांक सिंह टिके हुए थे।
The tears say it all 🥹
An 1️⃣8️⃣-year wait comes to an end 👏
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @imVkohli pic.twitter.com/X15Xdmxb0k
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
RCB की ओर से कोहली सबसे सफल बल्लेबाज
बेंगलुरु की पारी की बात करें तो विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 26 रन जोड़े, हालांकि बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। पंजाब की ओर से काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके।
टॉस और उद्घाटन समारोह
मैच की शुरुआत में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमें बिना बदलाव के मैदान पर उतरीं। मुकाबले से पहले हुए क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने शानदार परफॉर्मेंस दी और भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के जरिए श्रद्धांजलि दी गई।
फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐅 #𝐓𝐀𝐓𝐀𝐈𝐏𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟓 🏆🤩
The ROYAL CHALLENGERS BENGALURU have done it for the first time ❤#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/x4rGdcNavS
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025