बाबर के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान ने किया दो नए कप्तानों का ऐलान

By : hashtagu, Last Updated : November 15, 2023 | 11:10 pm

लाहौर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बाबर आजम ने सभी प्रारूपों से पाकिस्‍तान के कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दे दिया है। अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने नए टेस्‍ट और टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान के नाम की घोषणा की है। शान मसूद को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। जबकि, शाहीन शाह अफरीदी को टी20 कप्तान बनाया गया है।

34 वर्षीय शान मसूद ने 30 टेस्ट मैचों में 1,597 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

शान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंत तक कप्तान नियुक्त किया गया है। शान 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे।

वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह टी20 प्रारूप में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे और 12 जनवरी से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए कमान संभालेंगे।

23 वर्षीय शाहीन ने 52 टी20 में 64 विकेट हासिल किए हैं। शाहीन ने एचबीएल पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी भी की है।

मिली जानकारी के अनुसार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी।