विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया
By : hashtagu, Last Updated : October 23, 2023 | 11:30 pm
सलामी बल्लेबाजों प्लेयर ऑफ द मैच इब्राहिम जादरान (113 गेंद में 87 रन) और रहमानउल्ला गुरबाज (53 गेंद में 65 रन) द्वारा दी गई जबरदस्त शुरुआत के बाद रहमत खान (84 गेंद में नाबाद 77 रन) ने हशमतुल्ला शाहिदी (45 गेंद में नाबाद 48 रन) के साथ अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार ले गए। अफगानिस्तान का पहला विकेट 22वें ओवर की पहली गेंद पर 130 रन पर गिरा जब गुरबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर उसमा मीर के हाथों कैच हुए। इब्राहिम 190 के स्कोर पर 34वें ओवर में हसन अली का शिकार हुए। उन्हें मोहम्मद रिजवान ने कैच किया।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम (92 गेंद में 74 रन) और ओपनर अब्दुल्ला शफीक (75 गेंद पर 58 रन) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया था। 42वें ओवर में 206 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद निचले क्रम में शादाब खान और इफ्तिकार अहमद के 40-40 रनों की तेजी पारियों ने पाकिस्तान को 282 तक पहुंचने में मदद की।
अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। नवीन-उल-हक ने दो और मोहम्मद नबी तथा अजमतुल्ला ओमरजई ने एक-एक विकेट लिया।