मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को Apollo Tyres को भारतीय क्रिकेट टीम का नया लीड स्पॉन्सर घोषित किया है। अब अगले ढाई साल तक यानी मार्च 2028 तक अपोलो टायर्स का लोगो टीम इंडिया की पुरुष और महिला टीम की जर्सी पर नजर आएगा।
यह पहली बार है जब Apollo Tyres भारतीय क्रिकेट से जुड़ा है। इससे पहले Dream11 टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर था। कड़ी बोली प्रक्रिया के बाद यह करार हुआ, जिससे यह भी साफ हुआ कि भारतीय क्रिकेट की बाजार में कितनी जबरदस्त मांग है।
Apollo Tyres अब अपने ब्रांड को भारतीय क्रिकेट के ज़रिए देश-विदेश में लाखों क्रिकेट प्रेमियों से जोड़ पाएगा। कंपनी का कहना है कि क्रिकेट की लोकप्रियता और टीम इंडिया की प्रदर्शन क्षमता, उनके ब्रांड के परफॉर्मेंस और सेफ्टी के मूल्यों से मेल खाती है।
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि Apollo Tyres का आना इस बात का सबूत है कि टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह सिर्फ एक कारोबारी करार नहीं, बल्कि दो भरोसेमंद संस्थानों की साझेदारी है।
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मौका है, जहां भारत की दो बड़ी विरासतें – क्रिकेट और Apollo Tyres – एक साथ आ रही हैं।
Apollo Tyres के उपाध्यक्ष नीरज कंवर ने कहा कि टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर बनना गर्व की बात है। यह भागीदारी न केवल कंपनी के लिए सम्मान है, बल्कि ब्रांड को और मज़बूती भी देगी।