अश्विन ने IPL को कहा अलविदा: 187 विकेट लेकर लिया संन्यास, अब खेलेंगे दूसरी लीग्स

By : dineshakula, Last Updated : August 27, 2025 | 12:18 pm

नई दिल्ली: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin) ने IPL से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी। अश्विन ने लिखा कि उनका IPL सफर अब खत्म हो गया है, लेकिन अब वह दूसरी टी-20 लीग्स में खेलने के लिए तैयार हैं।

अश्विन ने कहा,
“हर अंत एक नई शुरुआत है। एक IPL खिलाड़ी के रूप में मेरा समय खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दूसरी लीग्स में खेलने के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने IPL और BCCI के साथ-साथ उन सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया जिनके साथ उन्होंने यह शानदार सफर तय किया।

अश्विन का IPL करियर:

  • मैच: 221

  • विकेट: 187 (इकोनॉमी रेट 7.29)

  • रन: 833 (स्ट्राइक रेट 118)

  • आखिरी IPL मैच: 20 मई 2025

  • टीमें: CSK, DC, PBKS, RR, RPS

अश्विन ने IPL में अपनी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 2008 में की थी और 2015 तक टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद वे दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और पुणे जैसी टीमों के लिए भी खेले।

पिछले सीजन में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने 9 मैच खेले थे। हालांकि 2025 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उनके रिलीज होने की भी अटकलें थीं।

अब अश्विन IPL से आगे बढ़कर दूसरी T20 लीग्स में अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।