एशिया कप 2023 : बाबर आजम ने शतक ठोककर तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

By : hashtagu, Last Updated : August 31, 2023 | 11:58 am

मुल्तान (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बुधवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में 131 गेंदों पर 151 रन बनाकर सबसे तेज 19 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

28 वर्षीय बाबर आजम ने अपनी 102वीं पारी खेलते हुए अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया और 19वें वनडे शतक तक पहुंचने के लिए सबसे कम पारियां लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया।

इस सूची में बाबर और अमला के बाद विराट कोहली (124), डेविड वार्नर (139), एबी डिविलियर्स (171) और रोहित शर्मा (181 पारी) हैं।

अपनी 151 रनों की शानदार पारी के बाद 28 वर्षीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के शतक बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। यह उनका 31वां अंतर्राष्ट्रीय शतक भी था, जो पाकिस्तान के दिग्गजों जावेद मियांदाद और सईद अनवर के बराबर है।

बाबर का 131 गेंदों में 151 रन न केवल उनका दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर था, बल्कि एशिया कप इतिहास में किसी व्यक्तिगत बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी था।