डाक विभाग के माध्यम से देवी-देवताओं के लिए तीन हजार से अधिक राखियां भेजीं

By : hashtagu, Last Updated : August 31, 2023 | 11:36 am

लखनऊ, 31 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में तीन हजार से अधिक लड़कियों और महिलाओं ने डाक से विभिन्न देवताओं के लिए राखियां (Rakhi) भेजी हैं।

पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय क्षेत्र, लखनऊ, विवेक कुमार दक्ष ने कहा, “अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान गढ़ी में राम लला सहित विभिन्न मंदिरों में 3,000 से अधिक राखी पहुंचाई गई हैं।

“ये देश भर के लोगों द्वारा भेजी गई थीं। लोग डाक के माध्यम से स्थानीय हनुमान सेतु मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर में भी राखियां भेज रहे हैं।”

मनकामेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी महंत देव्यागिरि ने कहा कि “कुछ लोग  भगवान के साथ त्योहार मनाना शुभ मानते हैं।”

विभाग ने त्योहार के लिए शहर में लगभग 5,000 विशेष राखी कवर भी बेचे। दक्ष ने कहा, त्योहार से संबंधित सभी डिलीवरी को पूरा करने की कोशिश में विभाग के 1,000 से अधिक कर्मचारियों ने दिन-रात काम किया।

उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों सहित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगभग 3,000 राखी पोस्ट मेल की गईं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 900 से अधिक पोस्ट पहुंचाई गईं।