भारत में होगा एशिया कप 2025, लेकिन पाकिस्तान नहीं खेलेगा यहां: टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू होने की संभावना

By : hashtagu, Last Updated : June 29, 2025 | 6:47 pm

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 (Asia Cup) को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट भारत में 10 सितंबर से शुरू हो सकता है। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत से बाहर, किसी तटस्थ स्थान, संभावित तौर पर UAE, में कराए जाएंगे। ठीक उसी तरह जैसे भारत ने हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया था, और उसके सभी मुकाबले UAE में कराए गए थे।

इस बार कौन-कौन लेगा हिस्सा?
एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों से ACC हाइब्रिड मॉडल को प्राथमिकता दे सकती है।

भारत-पाक तनाव बना मुख्य कारण
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और बिगड़े हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। इन घटनाओं के बाद पाकिस्तान की टीम के भारत दौरे की संभावना लगभग खत्म हो गई है।

ACC ले सकती है बड़ा फैसला
ACC जुलाई के पहले सप्ताह में एशिया कप के कार्यक्रम और हाइब्रिड मॉडल को लेकर आधिकारिक फैसला कर सकती है। टूर्नामेंट को लेकर टीमों, स्थानों और तारीखों की विस्तृत घोषणा इसी दौरान संभावित है।

अब तक कौन कितनी बार जीता?
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है।

  • भारत: 8 बार विजेता

  • श्रीलंका: 6 बार विजेता

  • पाकिस्तान: 2 बार विजेता

इस बार भी भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन भारत-पाक मुकाबले की उम्मीद फिलहाल केवल न्यूट्रल वेन्यू पर ही बची है।