जय शाह का बड़ा कदम: नियमों के कारण मेडल से वंचित प्रतीका रावल को दिलाया वर्ल्ड कप मेडल
By : dineshakula, Last Updated : November 7, 2025 | 5:26 pm
Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को आखिरकार उनका वर्ल्ड कप विनर्स मेडल मिल गया है। 25 वर्षीय रावल, जिन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, चोट के कारण सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थीं। नियमों के तहत, उन्हें मेडल नहीं दिया गया था — लेकिन बीसीसीआई सचिव और आईसीसी चेयरमैन जय शाह के हस्तक्षेप से प्रतीका को अब उनका हक मिल गया है।
टूर्नामेंट के दौरान रावल ने छह पारियों में 308 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह भारत की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान उनके दाहिने पैर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा। उनकी जगह शैफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मैच के बाद जब पूरी टीम मेडल पहनकर जश्न मना रही थी, तब व्हीलचेयर पर मौजूद प्रतीका बिना मेडल के नजर आईं। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।
प्रतीका ने बताया, “जय शाह ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया और कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर चाहेंगे कि मुझे भी मेरा मेडल मिले। जब मैंने वह मेडल खोला और उसे देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं ज़्यादा भावुक नहीं होती, लेकिन वो पल वाकई खास था।”
इस कदम से जय शाह ने न सिर्फ खिलाड़ियों के मनोबल को सम्मान दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि मैदान से बाहर भी संवेदनशीलता और नेतृत्व कितना मायने रखता है।




