IND Vs AUS 2nd ODI: बल्लेबाजों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से चटाई धूल
By : hashtagu, Last Updated : March 19, 2023 | 10:13 pm
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत को दूसरी बार 10 विकेट से रौंदा है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. पहला मैच भारत ने जीता था और अब तीसरा तथा निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.
पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने दूसरे मैच में भी 53 रन देकर पांच विकेट लिए जिसमें से चार पहले स्पैल में लिए गए. यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को साधारण सा लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आई.
पिछले मैच में भी अर्धशतक जमाने वाले मिशेल मार्श ने 36 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी मं 10 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बनाये और विजयी चौका मार्श ने अक्षर पटेल को जड़ा.
भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं ले सके. मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 29 रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज ने इतने ही ओवर में 37 रन दे डाले। अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 25 रन दिए.
इससे पहले. ऑस्ट्रेलिया के लिये सीन एबोट ने 23 रन देकर तीन और नाथन एलिस ने 13 रन देकर दो विकेट लिए. भारत का कोई बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. विराट कोहली ने 35 गेंद में 31 रन बनाये जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे.
स्टार्क ने पहले स्पैल में छह ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने शुभमन गिल (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (नौ) को आउट किया. भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया. गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा.
रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका. अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे. उन्होंने केएल राहुल (नौ) को नौवे ओवर में पगबाधा आउट किया. रिव्यू के बाद भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन था. एबोट ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या (1) को स्मिथ के हाथों लपकवाया.
कोहली और जडेजा ने छठे ओवर के लिये 22 रन की साझेदारी की लेकिन नाथन एलिस ने इस साझेदारी का तोड़कर कोहली का कीमती विकेट लिया. जडेजा उनका अगला शिकार बने और विकेट के पीछे कैच दे बैठे.