2027 वर्ल्ड कप की योजना पर टकराव कोहली रोहित को बाहर करने की चर्चा पर कड़ा विरोध चयनकर्ता बोले टीम इनके इर्दगिर्द बने
By : hashtagu, Last Updated : December 8, 2025 | 2:47 pm
नई दिल्ली: 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की शुरुआती योजनाएं टीम इंडिया के दो दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर विवादों में घिरती दिख रही हैं। गौतम गंभीर ने हाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ संकेत दिया था कि भले ही कोहली और रोहित का ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन रहा हो, फिर भी अगले वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती। टूर्नामेंट में अभी 22 महीने बचे हैं और तब तक फॉर्म फिटनेस और मानसिक भूख जैसे कई कारक रास्ता तय करेंगे। उस समय कोहली 39 और रोहित 40 वर्ष के होंगे।




