BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट
By : dineshakula, Last Updated : January 1, 2023 | 7:16 pm
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड सचिव जय शाह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा भी मौजूद थे.
टीम रिव्यू मीटिंग में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ी की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा कुछ नई सिफारिशें भी की गईं.
इनसाइडस्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. हालांकि अभी इनके नामों की घोषणा नहीं की गई है. जय शाह ने कहा, ” ऐसे 20 खिलाड़ी हैं जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है और उन्हें 2023 वर्ल्ड कप तक रोटेट किया जाएगा.”
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को मुंबई में टीम इंडिया (सीनियर मेन) की समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, क्रिकेट के प्रमुख (एनसीए) वीवीएस लक्ष्मण और सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भाग लिया.
बैठक में भाग लेने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, यह एक बहुत ही रचनात्मक और उपयोगी बैठक थी जहां हमने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा की और विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सहित भविष्य के इवेंट्स के लिए योजना बनाई. हम यह सुनिश्चित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे ताकि आईपीएल कमजोर भी न हो.”