BCCI का बड़ा फैसला: विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 ODI वर्ल्ड कप का रास्ता मुश्किल

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर विराट और रोहित को वनडे टीम में बने रहना है तो उन्हें इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा।

  • Written By:
  • Publish Date - August 10, 2025 / 11:36 AM IST

2027 ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना अब आसान नहीं होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और चयन समिति की योजना में अब यह दोनों खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। दोनों ने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में अब भी एक्टिव हैं।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट में टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि विराट और रोहित अब वर्ल्ड कप 2027 की योजना का हिस्सा नहीं हैं। चयनकर्ता अब भविष्य के लिए युवाओं पर भरोसा जता रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट और रोहित इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें selectors ने यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इसी के बाद दोनों ने T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर विराट और रोहित को वनडे टीम में बने रहना है तो उन्हें इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा। अगर वे इसमें हिस्सा नहीं लेते हैं, तो भविष्य में टीम इंडिया में उनकी वापसी की संभावना बहुत कम है।

भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। रिपोर्ट का दावा है कि यह सीरीज दोनों खिलाड़ियों के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है। इस उम्र में घरेलू क्रिकेट खेलना उनके लिए मुश्किल माना जा रहा है।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का हालिया प्रदर्शन और युवाओं की बढ़ती भागीदारी ने चयनकर्ताओं को नई दिशा में सोचने पर मजबूर किया है। विराट और रोहित जैसे दिग्गजों के लिए वनडे टीम में अब मौके सीमित होते जा रहे हैं।